प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल ने विजेताओं को बधाई देते हुए देश को गौरव दिलाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पुरुष वर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप 2022-23 की ट्रॉफी अपने नाम की है। यह पांच दिवसीय चैंपियनशिप एलपीयू स्टेडियम में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इसके लिए देश भर के 179 विश्वविद्यालयों के 900 जुडो के खिलाड़ी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में एलपीयू ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। एमडीयू रोहतक को दूसरा स्थान मिला व दिल्ली विश्वविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। एलपीयू के खिलाडिय़ों ने अलग-अलग छह श्रेणियों में 2 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य सहित 6 पदक जीत कर सभी प्रतिस्पर्धियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। एलपीयू के जुडो खिलाड़ी विकास दलाल व जगतार ने 76 व 90 किलोग्राम से कम वर्ग में स्वर्ण जीता। दीपक मिश्रा ने रजत व ऋतिक सिल्वर और मनी व अभिनव ने क्रमश: 60 से कम व 1000 किग्रा से कम में ब्रॉन्ज जीता। एलपीयू की प्रो-चांसलर रश्मी मित्तल ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें स्वयं, विश्वविद्यालय व देश को गौरव दिलाने के लिए अन्य उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।