वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीबीएसई द्वारा पिछले दिनों करवाई गई क्लस्टर गेमों में नाम चमकाने वाले सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, के छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने कहा कि 400 मीटर में अंडर 19 में छात्र सनी ने ब्रॉज मैडल व जेवलिन थ्रो में अंडर 19 में हरजोबन सिंह ने ब्रॉज मैडल प्राप्त किया था। कोच करणवीर सिंह ने कहा कि इस क्लस्टर लीग में छात्रों ने पहली बार भाग लेकर इस स्थान को प्राप्त किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल मैनेजमेंट व सही कोचिंग को देते हुए आगे भी मेहनत करने का प्रण लिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दीं व सभी छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्रों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए संस्था द्वारा हर संभव सुविधा दी जाएगी।