छात्रों ने नॉन-फायर कुकिंग से स्वादिष्ट व हेल्दी स्नैक्स बनाने सीखे
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों को अच्छी और तंदरुस्त सेहत के लिए हैल्दी फ़ूड का महत्व बताने के लिए “हैल्दी और अनहेल्दी फ़ूड” एक्टिविटी करवाई गई। प्रिंसिपल सुधांशु गुप्ता के दिशा निर्देशों पर तीसरे क्लास के छात्रों ने इस एक्टिविटी में भाग लिया।
एक्टिविटी के दौरान छात्रों हैल्दी और अनहेल्दी फ़ूड की पहचान बताई गई। छात्रों ने अपने हाथों से नॉन-फायर कुकिंग से स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स बनाने सिखाए गए। इसे अतिरिक्त छात्रों को हैल्दी खाने के साथ साथ खाना बनाने वाले स्थान की साफ़ सफाई के लिए ध्यान में रखने वाली बातों के बारे में बताया गया।
छात्रों ने लंच बॉक्स पैक करते हुए एक्टिविटी का आनंद उठाया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में मार्किट में विभिन्न फ़ूड उपलब्ध हैं और छात्रों को सही खाने के बारे में व उस खाने के सेहत के प्रति असर के बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी है।