उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के प्रयासों का अहम हिस्सा- डा. अमन मित्तल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम के तहत लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और ईटीएस इंडिया द्वारा एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं। यह पार्टनरशिप फॉरेन लैंग्वेज के रूप में अंग्रेजी की परीक्षा टोफेल व ग्रेजुएट रिकॉर्ड परीक्षा जैसे टेस्ट में विद्यार्थियों की दक्षता कौशल को और बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने के विश्वविद्यालय के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस साझेदारी के मद्देनज़र एलपीयू के विद्यार्थियों को विभिन्न वेबिनार, सेमिनार, कार्यशाला, प्रशिक्षण सत्र आदि के माध्यम से टोफल व जीआरई टेस्ट की तैयारी में सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा ईटीएस संस्था विद्यार्थियों को ऐसी स्किल्स से लैस करने के लिए एलपीयू में शिक्षकों के लिए भी सत्र आयोजित करेगा, जिन्हे इन टेस्ट की तैयारी करने की आवश्यकता है। ईटीएस इंडिया की प्रबंध निदेशक लेजो सैम ओमन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस सहयोग के माध्यम से हम विद्यार्थियों को सही करियर विकल्प चुनने व उनकी विदेशी शिक्षा यात्रा के लिए तैयार करने में सक्षम होंगे। एलपीयू के वाइस प्रेसिडेंट डा. अमन मित्तल ने कहा कि यह आपसी सहयोग उच्च शिक्षा को व्यापक बनाने और भारत में उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के प्रयासों का एक अहम हिस्सा है। ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ईटीएस की विश्व स्तरीय कार्यप्रणाली हमारे विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन करने के उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगी।