सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने विजेताओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बच्चों के खेल व शारीरिक विकास पर जोर देने के के मंतव सीटी वर्ल्ड स्कूल खेल गतिविधियों का आयोजन करता है। इस भावना को जीवित रखते हुए सीटी वर्ल्ड स्कूल के एक छात्र सुखनूर गगन सिंह ने कांस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। ऑल इंडिया ओपन प्रमोशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप फतेहगढ़, अमृतसर (पंजाब) में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उनमें से सुखनूर सिंह ने 12 वर्ष से कम आयु वर्ग क्वाड (500 मीटर) में रोलर स्केटिंग का गहन तरीके से प्रतिनिधित्व किया। सुखनूर सिंह ते बढ़िया प्रर्दशन पर प्रिंसिपल मधु शर्मा ने कहा कि हमने छात्रों को शक्ति, गति, धीरज व संतुलन जैसे कौशल विकसित करने व बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए छात्र की प्रशंसा की व उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने विजेताओं को बधाई दी व कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को पर्याप्त अनुभव हासिल करने, कौशल दिखाने, परिणामों का विश्लेषण व मूल्यांकन करने और व्यक्तिगत योग्यता को उजागर करने का मौका देती है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।