चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की खुशियों की मिठास बने रहने की कामना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा लोहड़ी का पर्व “धीयां दी लोहड़ी” का सन्देश देते हुए मनाया गया जिसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा और भिन्न-भिन्न कोलिजस के प्रिंसिपल्ज़ और डायरेक्टर्ज़ द्वारा किया गया। लोहड़ी जलाकर उसमें तिल, मूंगफली, रेवड़ियाँ, गुड डाल कार्यकम्रकी शुरुयात् की गई। इस अवसर पर सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज, सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेंट सोल्जर फॉर्मन्सी कॉलेज, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज, सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी और सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल आर.ई.सी के पास के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यकम्र पेश किया गया। इस के अतिरिक्त छात्रों द्वारा चेयरमैन चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा से छात्रों ने लोहड़ी के गीत”सुन्दर मुंदरिये हो” गाते हुए लोहड़ी मांगी। ढोल की थाप पर सभी ने नाचते, गाते हुए लोहड़ी के पर्व को सेलिब्रेट करते हुए सभी के जीवन में खुशियों की मिठास बने रहने की कामना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए सभी को एक-दूसरे के प्रति मन में वैर-विरोध को लोहड़ी की आग में जलाकर खत्म करने को कहा। अंत में चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, सभी प्रिंसिपल्ज़, डायरेक्टर्ज़ और छात्रों द्वारा हाथों में बेटी बचाओ पोस्टर्ज पकड़ बेटी की लोहड़ी मनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर डॉ. वीणा दादा, डॉ.एससी शर्मा, डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी, डॉ. अमरपाल सिंह, संदीप लोहानी, डॉ. किरपाल सिंह भुल्लर,डॉ.अलका गुप्ता, डॉ. आरके पुष्करणा, रीना अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।