लुधियाना में 47, अमृतसर में 44, पटियाला में 40, जालंधर में 37, होशियारपुर में 33 व अन्य कईं शहरों में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। 15 अगस्त 2022 में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोलने के बाद अब पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को ओर मजबूत करने के लिए 27 जनवरी से और 500 मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है। मोहल्ला क्लीनिकों की सफलता से गदगद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत 27 जनवरी को अमृतसर से करने जा रहे हैं। हालांकि पहले यह क्लीनिक 26 जनवरी 2023 को शुरू किए जाने थे, लेकिन गणतंत्र दिवस की व्यस्तता के चलते अब इन्हें 27 जनवरी को शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के तैयार प्रस्ताव के हिसाब से देखें तो लुधियाना में 47 व अमृतसर में 44 क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके आलावा पटियाला में 40, जालंधर में 37, होशियारपुर में 33, गुरदासपुर में 33, बठिंडा में 24, संगरूर 26, फाजिल्का 22, फिरोजपुर, एसएएस नगर में 19, मुक्तसर में 19 क्लीनिक खोले जाएंगे। इसके अलावा ओर भी कई शहर हैं जिनमें यह क्लीनिक खोले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब में कुल 500 ओर मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारियां चल रही हैं। जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग ने उन 521 पीएचसी की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड किए जाना था। यह क्लीनिक राज्य के गांवों व कस्बों में स्थित पीएचसी की पहले से मौजूद इमारतों में खोले जाएंगे। इसके साथ ही यहां नए उपकरणों व बुनियादी ढांचे के साथ इन इमारतों को अपग्रेड किया गया है। इन इमारतों के रख रखाव व अन्य बुनियादी सुविधाओं, मशीनों व अन्य जरूरी चीजों की उपब्धता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पिछले खोले गए 100 मोहल्ला क्लीनिकों की बात करें तो इन क्लीनिकों में रोजाना 7 हजार से अधिक रोगी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं व इन क्लीनिक पर 100 तरह की दवाएं व 41 बुनियादी लैब टेस्ट उपलब्ध हैं। इन क्लीनिकों की सफलता के बाद मान सरकार अब 500 ओर क्लीनिक खोलने का मन बना चुकी है।