चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को बसंत की दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा बसंत पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्रांच छात्राऐं ने पीले रंग की ड्रैस, गेंदे के फूलों के क्राउन, पीले फुलों से बनी चूड़ियाँ, पीले रंग के पतंग पकड़ भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों का होंसला बढ़ाने के लिए चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा खास रूप से उपस्थित हुए। बसंत मनाते हुए छात्रों को पीले रंग के लड्डू बांटे गए। छात्राओं दीपिका, प्रिषा, मन्षिता, खुशी, अश्मीत, एकम, कनिष्का, मथिल्य, रसनीत, स्नेह, रुहि, मन्न्त, सिमरन, नवजीत, मुस्कान, भाविका, वैष्णवी, भावना, संजाना आदि ने मॉडलिंग, गिद्दा, किकली करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को बसंत के पर्व की बधाई देते हुए कामना की कि बसंत ऋतु सभी के जीवन में ख़ुशी और समृद्धि लेकर आए।