हंगामे के बीच दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर व स्थायी समिति सदस्यों के चुनावों की प्रक्रिया हुई कल तक के लिए स्थगित
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। एमसीडी के सिविक सेंटर में उस समय हंगामा मच गया जब अभी वोटर प्रक्रिया मात्र शुरू ही हुई थी। इस हंगामे के बीच दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर व स्थायी समिति सदस्यों के चुनावों की प्रक्रिया को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद तो आप व भाजपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए बैरिकेड्स पर चढ़ गए व एक दूसरे पर बोतलें भी फेंकी। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बहुत दुख का विषय है कि वोट डालने के लिए सभी बैठे थे, लेकिन फिर हंगामा हो गया। ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन होना चाहिए। दरअसल आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि संवैधानिक तरीका यह है कि पहले चुनाव जीतकर आए पार्षदों को शपथ दिलाई जाए, बाद में मनोनीत पार्षदों को, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उधर बीजेपी नेता शिखा राय ने कहा कि सदन की कार्यवाही जहां छोड़ी गई थी, वहीं से शुरू होगी। इस दौरान काफी हो हल्ला हुआ व आप नेता सौरव भारद्वाज का कहना था कि भाजपा आज नगर निगम में कब्जा करने के लिए लाठी डंडों के साथ फोर्स लाई है, क्या किसी सदन में यह देखा है ? क्या बीजेपी डरा धमका कर जबरदस्ती एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी में बीजेपी का ‘डंडा लोकतंत्र’ नहीं चलने देंगे। सदन के अंदर लाठी-डंडों के साथ सुरक्षा बल तैनात किया गया, जो कि सही नही है। AAP ने महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। डिप्टी मेयर के लिए आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा के उम्मीदवार कमल बागड़ी हैं। आले मोहम्मद मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं। देखा जाए तो अभी तक आप के पास पूर्ण बहुमत नजर आ रहा है। इस चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद, 13 विधानसभा सदस्य वोट डालेंगे।मेयर के चुनाव में 273 सदस्य वोट डालेंगे व किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। अब आप के पास 134 पार्षद हैं व 3 राज्यसभा सांसद भी हैं, लेकिन भाजपा सांसद हंसराज हंस दावा कर रहे हैं कि मेयर भाजपा का ही होगा। उधर आप पूर्ण बहुमत के साथ इस मेयर की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा सकती है। फिलहाल अभी तक तो यह चुनाव, चुनाव कम, राजनीति का अखाड़ा ज्यादा नजर आ रहा है।