चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मान नगर ब्रांच और अर्जुन नगर में अरदास करवाया और लंगर लगाकर मनाया गया। सभी स्टाफ मैंबर्स और छात्रों ने भाग लेते हुए श्री रविदास जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते हुए नतमस्तक हुए। इसके अतिरिक्त छात्रों और संस्था ने विश्व शांति और सभी के जीवन में खुशी के लिए अरदास की। प्रिंसिपल अम्बिका शर्मा व मनीष अरोड़ा ने छात्रों को गुरु रविदास जी और उनके जीवन के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त गुरु रविदास जी के जीवन पर छात्रों को जानकारी देते हुए बताया गए कि रविदास जी उन महानसन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी।