एचएमवी में पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया ऋषि बोधोत्सव

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्वामी जी के महान योगदानों को सभी के साथ किया सांझा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में ऋषि बोधोत्सव पूर्ण श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक पताका फहराकर प्राचार्या डॉ. सरीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व इसके बाद यज्ञ संपंन किया गया। प्राचार्या ने स्वामी जी के महान कार्यों व स्त्री शिक्षा के उन महान योगदानों को सभी के साथ सांझा किया।         उन्होंने कहा कि आप कल्पना करें कि दो दशक पहले जब समाज में मोबाइल, इंटरनेट जैसा प्रसार नहीं था तब इस पुण्यात्मा ने किस प्रकार संघर्षों को पार कर समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान की होगी। मंच संचालन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता ने किया। इस मौके पर ऋषि लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर, डीन स्टूडेंट वैलफेयर बीनू गुप्ता, सुशील कुमार, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *