चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने इस प्रतिष्ठित रैंकिंग के लिए एलपीयू में सभी को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। उल्लेखनीय प्रगति करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस ने अपने इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ)-2023 में रिकॉर्ड छलांग लगाई है। यह वर्तमान में 2023 में 41 तक पहुंच गया है, इस प्रकार इसकी 43 रैंक की एक शानदार वृद्धि हुई है। भारत में यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत टॉप 45 बिजनेस स्कूल 2023 की सूची में एलपीयू मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस को नॉर्थ जोन रैंक में 5वां व ओवर ऑल राष्ट्रिय 21वां स्थान मिला व रिसर्च के लिए शीर्ष 50 बिजनेस स्कूलों में यह कुल मिलाकर 48वें स्थान पर है, और उत्तर क्षेत्र के लिए इसे 15वां रैंक प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, विभिन्न मापदंडों पर ओवर आल 720.27 स्कोर के साथ, एलपीयू मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस इस क्षेत्र के शीर्ष 15 निजी संस्थानों में शामिल है। इस स्कोरिंग के साथ यह आईआईएम, बोधगया (716.86); आईआईएफएम, भोपाल (710.70); एफएमएस, वडोदरा (706.10); भारतीय मेरी टाइम विश्वविद्यालय, चेन्नई (703.70); और कई अन्य सरकारी व् प्राइवेट संस्थानों से आगे है। एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने इस प्रतिष्ठित रैंकिंग के लिए एलपीयू में सभी को बधाई दी। डॉ मित्तल ने साझा किया कि स्कूल में समय की जरूरत वाले प्रबंधन कार्यक्रमों के साथ, हमारे एमबीए के विद्यार्थियों को उद्योग में प्रैक्टिकल ऍप्लिकेशन्स की गहन और व्यापक समझ हासिल होती है।