प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सर्व आयोजन हेतु फैशन डिजाइनिंग विभाग को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्य नेतृत्व अधीन एवं स्नातकोत्तर फैशन डिजाईनिंग विभाग की ओर से फैशनिस्टा-2023 द ग्लैम शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप वाईस प्रैजीडैंट डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) एनके सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद उपस्थित रहे। लेडी ऑफ द डे डॉ. जसलीन कौर, सीईओ, आर्थोनोवा अस्पताल, जालंधर उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि स्वरूप वानी विज, डायरैक्टर दैनिक सवेरा, वाईके सूद व उनकी धर्मपत्नी, रोनिका, सीईओ एवरग्रीन पब्लिकेशन जालंधर, सीमा सोनी, रीजनल प्रोग्रामिंग डायरैक्टर, पंजाब-हरियाणा रेडियो सिटी, अरविंद घई एवं उनकी धर्मपत्नी रश्मि घई आदि उपस्थित रहे। सभी गणमान्य सदस्यों का संस्था परंपरानुसार प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने सभी गणमान्य अतिथियों, सपोन्सर, मीडिया, रेडियो पार्टनर, लोकल कमेटी, डिजाइनर्स और शो स्टोपर के प्रति आभार व्यक्त किया एवं हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य मन्तव्य नारी वर्ग को आत्मनिर्भर बना उनमें आत्मविश्वास के भाव को प्रफुल्लित करना है ताकि जब वह अपने भविष्य की ओर अग्रसर हों तो मार्ग की हर मुश्किल का सामना करने हेतु सक्षम बन सकें। उन्होंने सर्व आयोजन हेतु फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नवनीता, रिशव, इवैंट मैनेजर डॉ. आशमीन कौर व डॉ. संगीता अरोड़ा को बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को आनन्दित बनाने हेतु सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलबीर सिंह ने अपने गीत प्रस्तुत कर वातावरण को आनन्दमय बनाया। आरजे करण ने भी अपनी प्रतिभा के माध्यम से समय बांधा। फैशन डिजाईनिंग की छात्राओं ने अपने द्वारा निर्मित विभिन्न पहरावों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शोभित किया। जस्टिस (रिटा.) एनके. सूद ने छात्राओं को अपना शुभाशीष दिया एवं कालेज प्राचार्या एवं स्टाफ को इस आयोजन हेतु बधाई दी। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग के सभी सदस्य मौजूद थे।