प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन ने की विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से रेडियो एवं विश्व शांति थीम पर वल्र्ड रेडियो डे समारोह का आयोजन किया गया। एक्सटेंशन लेक्चर के अवसर पर रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के कन्टेन्ट लीडर कंवरप्रीत सिंह नरूला बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, प्रियंका जैन व प्रिया शर्मा ने उनका स्वागत किया। कंवरप्रीत सिंह नरूला ने छात्राओं को संबोधित किया व कहा कि रेडियो जानकारी व मनोरंजन का मुख्य स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि रेडियो का भविष्य फीका नहीं है बल्कि बेहतरीन है। रेडियो के पास बहुत बड़ी संख्या में श्रोतागण है तथा यह नई तकनीकों को बांहें फैलाकर अपनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने रेडियो में रोजगार के विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा की। अंत में उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि रेडियो में आपका कंटैंट सबसे महत्त्वपूर्ण है। विभागाध्यक्षा रमा शर्मा ने उनका धन्यवाद किया। डीन यूथ वैलफेयर नवरूप ने उन्हें प्लांटर भेंट किया। प्रिंसिपल प्रो.डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा वल्र्ड रेडियो डे के अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दी।