प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब नेबी डिजाइन (मल्टीमीडिया), बी वोकेशनल व एम.वोकेशनल (वैब टैक्नालोजी एवं मल्टीमीडिया) की छात्राओं के लिए मशीनैक्स-2023 के दौरे का आयोजन किया। छात्राओं ने क्लाउड स्टोरेज तथा वर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी हासिल की। बीट्रैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेडके डायरेक्टर मुकेश बहल ने छात्राओं को क्लाउड होस्टिंग, बैकअप तथा स्कियोरिटी सर्विसिस के बारे में बताया। उन्होंने अपनी कंपनी द्वारा वैबसाइट्स को जाने वाली टैक्निकल सहायता तथा साफ्टवेयर की भी जानकारी दी। अपने दौरे के दौरान छात्राओं ने पैन, बुक कवर्स तथा मैटल पर लेजर प्रिटिंग तकनीकी की भी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली तकनीकों काभी ज्ञान प्राप्त किया जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसरों के बारे में पता चला विभागाध्यक्षा आशीष चड्ढा व ऋषभ धीर ने छात्राओं के साथ मशीनैक्स का दौरा किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है।