अकाली दल अध्यक्ष ने लगाया सीएम व आप सुप्रीमों पर अमित रत्न से मिलीभुगत का आरोप 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कहा, मान व केजरीवाल अमित रतन को इसलिए बचा रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी मिलता है उसकी गलत तरीके से इक्टठा की गई राशि में लाभ

टाकिंग पंजाब

आदमपुर। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुखबीर बादल ने कहा है कि आप बठिंडा ग्रामीण से विधायक अमित रतन को इसलिए बचा रही है, क्योंकि वह भी उनकी गलत तरीके से अर्जित की संपत्ति के लाभार्थी हैं।     पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि बठिंडा के भ्रष्ट आप विधायक को सर्तकता विभाग द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बावजूद आप पार्टी की सरकार उनको गिरफ्तार करने के बजाय उनके बचाव में खड़ी हो गई। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह केवल मुख्यमंत्री या अरविंद केजरीवाल के आदेश पर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि अमित रतन द्वारा सरपंच से 5 लाख रूपये रिश्वत मांगने की रिकाॅर्डिंग है। उन्होंने कहा कि विधायक के बठिंडा सर्किट हाउस में मौजूद होने व रिश्वत लेने की वीडियोग्राफी की गई है।  उन्होंने कहा कि इन सभी सबूतों के बावजदू अमित रतन को बचाने के लिए उनके निजी सहायक, जिसे अब एक निजी व्यक्ति बताया जा रहा है, पर सारा दोष मढ़ने की कोशिश की गई। उन्होने कहा कि अगर इस बात में सच्चाई थी तो अमित रतन को सर्किट हाउस के पीछे के गेट से भागने की क्या जरूरत थी, जोकि सीसीटीवी में भी कैद हो गया है ? अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई यह है कि अमित रतन के भष्ट कार्यों का पर्दाफाश तब हो गया था जब वह अकाली दल के सदस्य थे।   हमने सरदार सिकंदर सिंह मलूका की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था, जिसमें किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों की जांच की गई थी, जिसमें रतन ने उनसे लाखों रूपए लिए थे। इसी वजह से रतन को अकाली दल से निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद उन्हे आप पार्टी ने ले लिया था। उन्होने कहा कि इस भ्रष्ट विधायक से धोखा खाने वालों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए।   उधर विधायक अमित रतन कोटफत्ता के करीबी रिशम गर्ग को विजिलेंस ने बाद दोपहर कोर्ट में पेश किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने रिशम को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों की माने तो विजिलेंस ने अंदरखाते विधायक अमित रतन को क्लीन चिट दे दी है। हालांकि विजिलेंस के डीएसपी का कहना है कि अभी तक की जांच में देहात क्षेत्र के विधायक की भूमिका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा नहीं जा सकता, जाँच जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *