एचएमवी में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभागों के प्रयास की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के बायो इन्फारमेटिक्स तथा बायो टेक्नालोजी विभागों द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अन्तर्गत’ कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ‘इनोवेटिव टीचिंग पैडागॉगी का हिस्सा था ताकि वैज्ञानिक सिद्धांतों की कहानीके माध्यम से व्याख्या की जा सके। प्रतियोगिता में बायोटेक्नालोजी विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार ने स्वागती भाषण दिया। कार्यक्रम का कान्सेप्ट नोट बायोइन्फारमेटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने पढ़ा।     मुख्यातिथि के तौर पर कार्यकारी प्राचार्या नवरूप, पंजाबी विभागाध्यक्षा उपस्थित थे। विशेष मेहमान डॉ.ममता, डीन वैदिक स्टडीज तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्षा ने भी विज्ञान तथा साहित्य के मेल की प्रशंसा की। फैकल्टी इंचार्ज साइंस डॉ. नीलम शर्मा ने भी इस प्रयास की सराहना की। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा व डीन रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। एम.एस.सी. बायो इन्फारमेटिक्स की छात्रा तान्या सेठी ने प्रथम, नवरीन कौर व नित्या बांगर की टीम ने द्वितीय तथा भव्या, समृद्धि व अमृतपाल कौर की टीम ने तृतीय पुरस्कार जीता।      प्रतियोगिता के जज रमनदीप कौर व डॉ. शुचि शर्मा थे। इस अवसर पर दीपशिखा, डॉ. श्वेता चौहान, हरप्रीत व दीक्षा मरवाहा भी उपस्थित थे। ईशा, खुशबू व कोमल ने मंच संचालन किया। टैक्निकल कार्यभार अरविंद चांदी ने संभाला। श्री सुमित शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागों के प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि इनोवेटिव तरीकों से ही छात्राओं को बेहतर तरीके का ज्ञान दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *