वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को जिंदगी के नए पड़ाव के लिेए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल, मॉडल हाउस ब्रांच में स्टाफ मेंबर्स और छात्रों द्वारा 10वीं और 12 के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा सीनियर्ज़ और स्टाफ के लिए मनोरंजक गेम्ज़ आदि का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा मॉडलिंग, डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत,स्कीट आदि पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर 12 क्लास में जतिन लखा को मिस्टर फेयरवेल, स्नेहा को मिस फेयरवेल, 10वीं में सचित शर्मा को मिस्टर, जिया को मिस फेयरवेल साथ ही हरजशन, मोहन, कशिश बहल, हरप्रीत को बेस्ट डिसिप्लिन, चेतन, प्रभजोत, सूरज, भावना, मून को बेस्ट अटेंडेंस, गणेश,जतिन लख्खा, को अकादमिक एचीवर, गुरलीन, कीर्ति, जिया को आल राउंडर चुना गया। प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने छात्रों को बेस्ट विशिज दी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को जिंदगी के नए पड़ाव में हर काम सच्ची लगन और पूरी मेहनत से करने को कहा।