अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह पर गिरी अजनाला कांड की गाज

आज की ताजा खबर पंजाब

सरकार ने उन्हें हटाकर नौनिहाल सिंह को बनाया अमृतसर का नया पुलिस कमिश्नर 

आईजी जालंधर रेंज गुरचरण सिंह संधू का भी हुआ तबादला… कुल 18 अधिकारियों के किए गए ट्रांसफर 

टाकिंग पंजाब

पंजाब। अजनाला में कुछ दिन पहले पुलिस थाने पर हुए हमले के बाद पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठ रहे थे। वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह की अगुआई में हजारों समर्थकों ने थाने पर हमला कर दिया था, जबकि उस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर 6 जिलों की पुलिस मौजूद थी। इसके बावजूद थाने पर हमला हुआ व पुलिस कुछ नहीं कर पाई थी। हालांकि पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना था कि अमृतपाल सिंह साथ में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी लेकर आया था, जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई नहीं की।   काफी दिन बाद अब इस कांड की गाज पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह पर गिर गई है। सरकार ने पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह को हटाकर उनकी जगह पर नौनिहाल सिंह को अमृतसर का नया पुलिस कमिश्नर लगा दिया है। जसकरण सिंह अब आईजीपी इंटेलिजेंस मोहाली जॉइन करेंगे। इतना ही नहीं, आईजी जालंधर रेंज गुरचरण सिंह संधू का भी तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब पुलिस में कुल 18 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

  पंजाब सरकार ने जल्द से जल्द नए पदों पर जॉइन करने के आदेश दिए हैं। इन तबादलों के तहत आईपीएस अरुणपाल सिंह को एडीजीपी मॉर्डनाइजेशन पंजाब चंडीगढ़, आईपीएस आरके जयसवाल को एडीजीपी एसटीएफ पंजाब एसएएस नगर, आईपीएस गुरिंदर ढिल्लों को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर चंडीगढ़, व आईपीएस मोहनीश चावला को एडीजीपी स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो पंजाब का कार्यभार सौंपा गया है। इन तबादलों से साफ है कि पंजाब सरकार इस मामले में खुद को पाक साफ सिद्द करना चाहती है व किसी भी हालत में इस मसले को खत्म कर लॉ एंड आर्डर दौबारा बहाल करने की कोशिश में है।     उधर दूसरी तरफ पंजाब के तरनतारन में गोइंदवाल साहिब जेल में जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस गैंग के बीच हुई गैंगवार पर पंजाब सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार ने सबसे पहले इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह बराड़ की विभागीय जांच शुरू करवा दी है। इतना ही नहीं, जेल में तैनात डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार को सस्पेंड भी कर दिया है। डीजीपी जेल इस मामले को लेकर काफी सख्त दिख रहे हैं व उन्होंने खुद इस घटना का नोटिस लेते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ विभागीय जांच को शुरू करवाया है। इसके साथ ही डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार को सस्पेंड करने का फैसला भी उन्हीं की तरफ से लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *