सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स में फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

शिक्षा

छात्रों की एनर्जी को सही दिशा देनी अध्यापक की जिम्मेदारी- अनुपमा बक्शी

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा एक दिवसीय फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें वर्कशॉप ट्रेनर अनुपमा बक्शी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना, इलीट स्कूल प्रिंसिपल रीतू चावला द्वारा किया गया।      अनुपमा बक्शी ने कहा कि छात्र ऊर्जावान और उत्साही होते है, यह एक शिक्षक की ज़िम्मेदारी है कि वह उस ऊर्जा को सही दिशा में जाने के लिए प्रेरित करे या मार्गदर्शन करे। साथी ही बक्शी ने फैकल्टी सदस्यों को आगे आकर अपनी मोटिवेशन और तजुर्बे को सब के साथ बाटने को कहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम एक-दूसरे से भी सीखते हैं।      उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए। भिन्न-भिन्न टैक्नीकों, पढ़ाने के प्रभावशाली ढंग आदि के बारे में विस्तार से बात की गई। इस अवसर पर अध्यापकों को छात्रों को आसान तरीके से समझने, विषय को प्रस्तुत करने आदि के बारे में बताया गया। इसके साथ साथ ही अध्यापकों का रिसर्च प्रैक्टिसेज को हैंडल करने का साहस बढ़ा है। प्रोग्राम का अंत प्रतिभागियों के फीडबैक सैशन के साथ हुआ।     प्रतिभागियों ने कहा कि इस फैकल्टी डिवलपमेंट प्रोग्राम ने उनकी जानकारी और शिक्षा के स्तर दोनों को बढ़ावा दिया है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा कि छात्रों के साथ- साथ अध्यापकों को भी अपने आप को समय के अनुसार अपडेट करना बहुत आवशयकता है ताकि पढाई में आने वाले हर चैलेंज में वह छात्रों की मदद कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *