छात्रा को चार हज़ार रुपए के नकद राशि पुरस्कार से किया गया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में भावना सभ्रवाल (गतिविधि समन्वयक) व ऋतु देवगन के मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की प्रतिभावान छात्रा राधिका अग्रवाल (कक्षा नवीं) ने पी.सी.आर.ए ‘सक्षम’ द्वारा ‘अंग्रेज़ी निबंध-लेखन प्रतियोगिता’ (सत्र 2021-2022) में शानदार प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्तर पर हुई ‘निबंध-लेखन प्रतियोगिता’ में चयनित होकर राधिका ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उसे चार हज़ार रुपए के नकद राशि पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने राधिका अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों पर सदैव गर्व होता है। डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष, ट्रस्ट) व डॉ.सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महा सचिव ट्रस्ट), प्रवीण सैली(प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता छात्रा, अभिभावकों, मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की व उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।