एलपीयू ने जीती राष्ट्रीय युवा महोत्सव की ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी

शिक्षा

विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते 9 स्वर्ण, 8 रजत व 5 कांस्य पदक

टाकिंग पंजाब

जालंधर। कर्नाटक में 36वां ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल आयोजित किया गया, जहां लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी जीती है। इसके साथ ही एलपीयू के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 9 स्वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्य पदक जीते। इस प्रकार उन्होंने म्यूजिक, फाइन आर्ट्स व प्रोसेशन की श्रेणी में 3 ओवरआल ट्राफियां व थिएटर और साहित्यिक प्रस्तुतियों के लिए 2 उपविजेता ट्राफियां हासिल कीं हैं।एलपीयू में सभी को शुभ कामनाएं प्रदान करते हुए प्रो. चांसलर रश्मी मित्तल ने इसे विश्वविद्यालय के लिए गर्व व सम्मान का क्षण बताया।      उन्होंने कहा कि एलपीयू हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए एक असाधारण क्षेत्र को आगे बढ़ाता है ताकि उन द्वारा उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा और जुनून के अनुसार विविध डोमेन में सीखने के बेहतर अनुभव को आत्मसात किया जा सके। इसके अलावा विविधता की जीवंत संस्कृति भी एलपीयू के विद्यार्थियों को संबंधित गतिविधियों में दूसरों का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए वह जहां भी भाग लेते हैं और प्रदर्शन करते हैं, वह हमेशा पसंदीदा बन जाते हैं और विजयी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *