चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने छात्रों व उनके अभिभावकों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी वर्ल्ड स्कूल में पासिंग आउट सेरेमनी ‘टाइनी टॉट्स’ का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने काले गाउन और स्मार्ट कैप पहन कर अपनी डिग्री प्राप्त की। कार्यक्रम की शुरुआत ‘शिव तांडव स्तोत्रम्’ से की गयी। यह समारोह किंडरगार्टन से प्राइमरी में स्नातक करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व व खुशी की बात है कि उनके बच्चे नए मुकाम की ओर बढ़ रहे हैं।उन्होंने स्कूल के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शिक्षक हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने इस मौके पर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने और उनके हुनर को निखारने के मौके मुहैया कराने की जरूरत है। इस अवसर पर सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने माता-पिता के प्रयासों, समर्पण, प्रेरणा और समर्थन की सराहना की।