दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. बाइडेन व ऋषि सुनक को भी पछाड़ा

आज की ताजा खबर देश
Spread the love


ग्लोबल डिसीज़न इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने ने जारी की रैंकिंग.. केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर शेयर किया सर्वे

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आए हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी उनसे पीछे छूट गए हैं। कंपनी की तरफ से 22 देशों के नेताओं में किए गए सर्वे अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस साल एक स्थान के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर हैं। चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, फ्रांस के इमानुएल मैकरॉन, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-इयॉल अंतिम तीन पायदानों पर हैं।

सूची में सबसे अंत में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-इयॉल हैं, जिन्हें 19 फीसदी एप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है। यह ताज़ा रैंकिंग ग्लोबल डिसीज़न इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने जारी की है, जो दुनिया भर के नेताओं के बड़े फैसलों पर नज़र रखती है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस सर्वे को शेयर किया है। पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले व सबसे ज़्यादा प्रशंसा पाने वाले नेता हैं। मॉर्निन्ग कन्सल्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76 फीसदी एप्रूवल रेटिंग के साथ अव्वल रैंक पर रहे हैं, जबकि मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर को दूसरा स्थान मिला है।     मॉर्निन्ग कन्सल्ट के मुताबिक यह सर्वे 22 से 28 मार्च के बीच एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है। मॉर्निन्ग कन्सल्ट का कहना है कि उनके द्वारा सभी इंटरव्यू ऑनलाइन किए गए व देशों के मुताबिक वयस्क राष्ट्रीय प्रतिनिधि सैम्पल लिए गए थे।एप्रूवल रेटिंग हर मुल्क में सभी वयस्क नागरिकों के 7 दिन के औसत पर आधारित हैं व सैंपल साइज़ देश के मुताबिक अलग-अलग रहे हैं। मॉर्निन्ग कन्सल्ट ने अपनी वेबसाइट पर आगे कहा है कि सर्वेक्षण हर मुल्क में उम्र, लिंग, इलाके व कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा के आधार पर किए जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *