बीएड परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों का शानदार प्रदशर्न

शिक्षा
Spread the love

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बीएड के पहले सैमेस्टर के परिणामों में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के परिणाम शानदार और शत-प्रतिशत रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए इस प्रकार मेहनत कर नाम चमकाने को कहा। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 475 अंकों में से महक खन्ना ने 349, समृद्धि शर्मा ने 344, बरलीन कौर ने 343, मानसी चौहान ने 337, बिंदिया ने 337, आरती गुप्ता ने 336, दीपिका ने 335, गुरप्रीत कौर ने 334, रूचि ने 333, कामिनी, रमनदीप कौर ने 332, पायल ने 330 अंक प्राप्त करे हैं। डॉ.गुप्ता ने कहा कि कॉलेज के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय मैनेजमेंट और अध्यापकों को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *