अमृतपाल के समर्थन में जारी किया वीडियो, कहा.. 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मांगा जाएगा अमृतपाल मामला में जवाब
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। पिछले लंबे समय से पंजाब के नौजवानों को भड़काने की कोशिश में लगे आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए पंजाब के नौजवानों को भड़काने की कोशिश की है। इस बार पन्नू ने इसका जरिया वारिस पंजाब दे का मुखी अमृतपाल सिंह को बनाया है, जो कि इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल सिंह के समर्थन का दावा करने वाले आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में 29 अप्रैल को पंजाब भर में रेल रोकने का ऐलान कर दिया है। उसने पंजाब के लोगों से कहा है कि वह रेलवे ट्रैक पर बैलगाड़ियां व ट्रैक्टर खड़े कर दें, ताकि 29 अप्रैल को पंजाब मुकम्मल तौर पर बंद किया जा सके। पन्नू ने कहा है कि रेल रोकने की आवाज डिब्रूगढ़ जेल तक जानी चाहिए ताकि पता चले कि पंजाब के युवा जमीर जागती वाले युवक है। अमृतसर से फिरोजपुर तक कोई रेल नहीं चलनी चाहिए। पन्नू ने कहा कि मसला इस बार जमीन का नहीं, जमीर का है। इतना ही नहीं आंतकी पन्नू ने देश के प्रधानमंत्री तक को धमकी दे दी है।
पन्नू का कहना है कि 23 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अमृतपाल मामला में जवाब मांगा जाएगा। पन्नू की धमकी के बाद लुधियाना रेलवे स्टेशन, रेलवे थानों व पुलिस चौंकियों पर अलर्ट जारी किया गया है व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जीआरपी गश्त बढ़ाने व सुरक्षा के लिए 41 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर तैनात अतिरिक्त पुलिस बल में 1 सब-इंस्पेक्टर, 5 कॉन्स्टेबल व 35 होमगार्ड शामिल हैं, जो जीआरपी की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के लिए ड्यूटी को 8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे कर दिया गया है। रेलवे के उच्च अधिकारियों का कहना है कि शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।