लेटर जारी कर कहा.. नोट बदलने के लिए नहीं भरने होंगे फॉर्म, आईडी की भी नहीं होगी जरूरत
टाकिंग पंजाब नई दिल्ली। 2000 के नोट को लेकर चल रहीं कई तरह की अफवाहों के बीच एसबीआई ने लोगों को राहत दी है। देश के बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक लेटर जारी किया है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गईं है। एसबीआई के मुताबिक 2 हज़ार का नोट बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई फोर्म भरने की जरूरत नहीं है।


बैंक का कहना है कि नोट बदलने के लिए लोगों को कोई आईडी प्रूफ देने की भी जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आईडी प्रूफ नहीं देना है और ना ही कोई फॉर्म भरना है। बैंक के अनुसार 20 हज़ार रुपये तक के 2000 रुपये के नोट आसानी से एक बार में एक्सचेंज किए जाएंगे।

बैंक ने कहा है कि 23 मई से 30 सितंबर 2023 के बीच कोई भी व्यक्ति जिसके पास 2000 रुपये के नोट हैं, वो उसे अन्य मूल्य के नोटों से बदलवा सकता है। इसी तरह बैंक अकाउंट में भी 2000 रुपये के नोट को जमा करने के लिए कोई भी अतिरिक्त फॉर्म नहीं भरने होंगे। हालांकि, जो भी डिपॉजिट को लेकर बैंक के नियम हैं उसका पालन करना होगा। इसके अलावा लोगों को किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

