सीटी ग्रुप व सीटी पब्लिक स्कूल में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी ने दी लोहड़ी की शुभकामनाएँ

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के शाहपुर एवं मकसूदां परिसर तथा सीटी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और आपसी सौहार्द के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की, जिससे संस्थान की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और एकता के मूल्यों के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई। सभी परिसरों को पारंपरिक “साडा पिंड” विषय-वस्तु पर सजाया गया, जहाँ पंजाब की ग्रामीण संस्कृति और लोक-परंपराओं की सजीव झलक देखने को मिली।       समारोह का प्रमुख केंद्र पवित्र लोहड़ी-अलाव रहा, जिसे समृद्धि, सुख-सम्पन्नता और नव-आरंभ का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने मूँगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न जैसे पारंपरिक प्रसाद अग्नि को अर्पित कर शांति, उन्नति और सफलता की कामना की। पंजाबी लोक-संगीत की मधुर स्वर-लहरियों के साथ जोशीले भांगड़ा एवं रंगारंग गिद्धा प्रस्तुतियों ने सम्पूर्ण वातावरण को उल्लास और उमंग से भर दिया।        यह आयोजन न केवल दैनिक कार्य-व्यवहार से एक सुखद विराम सिद्ध हुआ, बल्कि सीटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस और सीटी पब्लिक स्कूल परिवार के बीच आत्मीयता और पारस्परिक जुड़ाव को भी और अधिक सुदृढ़ कर गया। संस्थान के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने लोहड़ी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे सांस्कृतिक पर्वों का आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ आपसी सौहार्द, सकारात्मक दृष्टिकोण और सामाजिक मूल्यों को प्रोत्साहित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *