एचएमवी में जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया @ 2047 का सफल आयोजन

शिक्षा
Spread the love

भारतवर्ष को विकसित देश बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया @ 2047 पंच प्रण का अमृतकाल विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र जालंधर, युवा मामले खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में हंसराज महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्रथा अनुरूप ज्योति प्रज्ज्वलित कर डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री बलबीर सिंह सींचेवाल, एमपी राज्यसभा व जीनत खहरा, पीसीएस एडिशनल डिप्टी सीओ, जिला परिषद मुख्य मेहमान तथा नित्यनंदन यादव, जिला यूथ ऑफिसर विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे।       प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आए हुए मेहमानों को प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता, नागरिक कत्र्तव्य, इत्यादि विषयों से अवगत करवाना था। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने संस्था की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और कहा कि युवा पीढ़ी हमारे समाज व देश का भविष्य है। भारतवर्ष को विकसित देश बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की इस कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जोड़ते हैं।       इसके माध्यम से युवाओं को संस्कृति, साहित्य तथा ललित कलाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शितकरने का सुअवसर मिलता है। पद्मश्री बलबीर सिंह सींचेवाल ने युवाओं को पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित बनाने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें पंजाब के हर गांव और कस्बे को प्रदूषण मुक्त बनाना है जिसमें युवा वर्ग कोअपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष मेहमान नित्यानन्दन यादव ने युवाओंको अपनी संस्कृति को अपनाने व सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। भारत आजादी का 75वां वर्ष और उसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।      इस उत्सव में युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता,कविता प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक उत्सव इत्यादि का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। युवा कलाकार प्रतियोगिता में प्रीति गुप्ता ने पहला स्थान, जसनीत ने दूसरा व शायना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में गगनदीप ने पहला स्थान, गीतारानी ने दूसरा स्थान, सिमरन पवन चड्ढा ने तीसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में रिया खुराना ने पहला, चिराग राजपाल ने दूसरा, मुस्कान कौशल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रीतकिरण कौर ने पहला, सलोनी ने दूसरा व गुरजोत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांस्कृतिक उत्सव में भांगड़ा लिसियस ग्रुप ने पहला, अड़ब मुटियारां ग्रुप ने दूसरा व देसी मुटियारां ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. शालू बत्तरा व डॉ. जीवन देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरिंदर कल्याण, मनोहर धारीवाल, रेहाना भट्टी, डॉ. कीर्ति कल्याण, राकेश बाली, डॉ. जसबीर सिंह संधू, गुरजीत सिंह गौरी, डॉ. सैवी औजला तथा डॉ.कश्मीरी लाल औजला मौजूद रहे। मंच संचालन दलविंदर दयालपुरी व डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *