प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी नरगिस को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की एमए इंग्लिश सेमेस्टर-2 की छात्रा नरगिस जेतवानी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। नरगिस ने 800 में से 542 अंक प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नरगिस को बधाई दी तथा कहा कि नरगिस की यह सफलता उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इंग्लिश विभागाध्यक्षा डॉ. ममता, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, रितु बजाज, लवलीन कौर, नीरज अग्रवाल व परमिंदर सिंह ने भी नरगिस को बधाई दी।

