शिव ज्योति पब्लिक स्कूल ने ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर छोटे साहबज़ादों को किया नमन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

समस्त शिव ज्योति परिवार ने छोटे साहबज़ादों के बलिदान व वीरता का स्मरण करते हुए उन्हें किया नमन

टाकिंग पंजाब

जालंंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के दिशानिर्देश में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर छोटे साहबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। पंजाबी विभाग,सामाजिक-विज्ञान विभाग तथा गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल के मार्गदर्शन में ‘वीरता’ थीम पर आधारित विद्यार्थियों ने कविताओं,पोस्टरों तथा संभाषणों के माध्यम से श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के अमर बलिदानी साहबज़ादों के शौर्य, साहस और पराक्रम को भावी पीढ़ी के हृदय में जागृत करने का प्रयास किया।       विद्यार्थियों ने ‘देश के विकास में बच्चों का योगदान’ विषय पर आधारित निबंध लेखन तथा ‘विकासशील भारत पर मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर आधारित कविताओं के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए। इसी के साथ विद्यार्थियों को शौर्य तथा वीरता को दर्शाती एक लघु फ़िल्म ‘छोटे साहबज़ादे’ भी दिखाई गई। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर सपूत, धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले साहबज़ादे ज़ोरावर सिंह जी एवं फ़तेह सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें सादर नमन किया।        डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने छोटे साहबज़ादों के बलिदान तथा वीरता का स्मरण करते हुए उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *