एचएमवी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन

शिक्षा
Spread the love

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की एनएसएस टीम की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। माननीय डायरेक्टर उच्च शिक्षा पंजाब तथा भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अगुवाई में हंस राज महिला महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कालेज के एनएसएस यूनिट के वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चला। 18 सितम्बर को एनएसएस वालंटियर्स ने साइकिल रैली में भाग लिया तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने साइक्लिंग के लाभ भी बताए। 20 सितम्बर को वालंटियर्स ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए अभियान चलाया।
       उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से मानव जीवन, जानवरों तथा पानी के जीवों पर पडऩे वाले प्रभावों के बारे में बताया। वालंटियर्स ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जैसे शॉपिंग बैग, स्ट्रा तथा प्लास्टिक के बर्तन इत्यादि। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की वस्तुओं का सही डिस्पोजल व रीसाइक्लिंग जरूरी है। 25 सितम्बर को छात्राओं ने स्वच्छता ड्राइव चलाई जिमसें सफाई से सम्बन्धित कई गतिविधियां की गईं। इसके अन्तर्गत कालेज प्रांगण में, विरसा विहार तथा लाइब्रेरी सैक्शन में सफाई की गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत एनएसएस वालंटियर्स ने 26 सितम्बर को वेस्ट प्रबंधन पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें विस्तृत रूप से सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के बारे में बताया गया।
     सेमिनार के मुख्य वक्ता बायोटेक्नालिजी विभाग से सुमित शर्मा थे। एनएसएस वालंटियर्स ने एचएमवी के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी दौरा किया। उन्होंने जाना कि किस प्रकार रीसाइकल्ड पेपर से आफिस फाइलें, फोल्डर, गिफ्ट रैपर्स, लिफाफे तथा अन्य वस्तुएं तैयार की जाती हैं। 29 सितम्बर को वालंटियर्स ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय वातावरण सुरक्षा था। पलकित शर्मा ने पहला, मनतृप्त कौर ने द्वितीय व दिलप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
      30 सितम्बर को वालंटियर्स ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया ताकि वातावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इसमें गुरप्रीत कौर ने प्रथम, राजवीर कौर ने द्वितीय, इशिका बावा ने तृतीय तथा साक्षी वैद्य ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 1 अक्तूबर को वालंटियर्स ने एक तारीख एक घंटा के अन्तर्गत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए श्रमदान किया। यह अभियान गांधी जी के स्वच्छता के स्वप्न को मुख्य रखकर आयोजित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने एनएसएस टीम की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं के उत्साह को देखकर वास्तव में लगता है कि स्वच्छता ही सेवा है। इस अवसर पर एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया, इंचार्ज डॉ. वीना अरोड़ा, सदस्या डॉ. ज्योति गोगिया व मैडम हरमनु भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *