छात्रों ने हैल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रैस, मॉडलिंग, गिद्धा, भंगड़ा, आदि प्रतियोगितायों में किया अपनी कला का प्रदर्शन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा चिल्ड्रन डे को समर्पित करते हुए वार्षिक चैरिटी फेट सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस, एनआईटी के पास में करवाई जिसमें 35 स्कूलों और 22 कॉलेजों के छात्रों के करीब स्टाफ मैंबर्ज़ और छात्रों के अभिभावक इसका हिस्सा बने। फेट का उद्घाटन जालंधर के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट सुशील रिंकू, एसएसपी रूरल मुखविंदर सिंह भुल्लर, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, सेक्रेड हार्ट स्कूल के चेयरमैन सुनिल चोपड़ा, प्रिंस चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर्स कर्नल आर.के खन्ना, प्रो.मनहर अरोड़ा, सभी स्कूलों और कॉलेजों के डायरेक्टर्स/प्रिंसिपल्स द्वारा किया गया।
सरस्वती वंदना द्वारा बाल मेले की शुरुयात् हुई। इस अवसर पर छात्रों ने हैल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रैस, मॉडलिंग, गिद्धा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी, डांस आदि प्रतियोगितायों में भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा साइंस के वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल्स भी तैयार किये गए और अपनी साइंटिफिक अप्रोच के बारे में बताया गया। वहीँ आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में पर्यावरण को बचाने, बैस्ट आउट ऑफ़ वैस्ट आदि थीम पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का मुख्य कैन्द्र रही।
इसके अरितिक्त 100 के आस पास फ़ूड स्टाल्स, गेम्स स्टाल्स और छोटे बड़े झूले लगे। छात्रों द्वारा गिद्धा, भंगड़ा, डांस आदि पेश कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। फेट में न्यू डिफेन्स कॉलोनी के 12वीं क्लास का छात्र रोहित मेले दा बादशाह टाइटल के विजयी रहे जिन्हें मारुती ऑल्टो कार के साथ सम्मानित किया गया। चेयरमैन चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और सभी मेहमानों ने विजयी रहे सभी छात्रों को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेंट सोल्जर द्वारा डाले योगदान और जन-जन तक शिक्षा पहुँचाने का काम कर रहा है। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा, सभी कॉलेजों और स्कूलों के डायरेक्टर्स/प्रिंसिपल्स विशेष रूप से उपस्थित हुए।