चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने लोगों के सहयोग का दिल से किया धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शहर के गेमिंग ज़ोन गेम ऑन इंडिया की पहली सालगिरह को बहुत शानदार व लाजवाब तरीके से मनाया गया। हर वर्ग के लोगों का पसंदीदा, मनोरंजन स्थल बन चुके इस गेम ऑन इंडिया के एक साल के समय में लोगों ने अपने बच्चों के साथ खूब लुत्फ उठाया। इस गेमिंग जोन में आकर बच्चों ने प्राइज रोलिंग, रेनबो कैसल, बाइक रेसिंग, जुरैसिक पार्क, बम्पर कार, क्रिकेट, पूल टेबल स्नूकर, बास्केट बॉल, बोलिंग, एयर हॉकी आदि गेम्स का आनंद उठाया। पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने लोगों के सहयोग का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि ग्रुप आगे भी इसी तरह अद्भुत,आश्चर्यजनक और अच्छी सुविधाएं शहर वासियों को प्रदान करता रहेगा।