पंजाब में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी सिर्फ 5 से 10 मीटर…वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी गिरा…
टाकिंग पंजाब
पंजाब। देश के तमाम राज्यों में कोहरे का कहर लगातार जारी है। इसके लेकर मौसम विभाग ने लोगों काे सावधान रहने की सलाह दी है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी सिर्फ 5 से 10 मीटर है व वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स भी गिर गया है जिसके बाद लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। मौसम विभाग ने पंजाब में जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, होशियारपुर, बाबा बकाला, अमृतसर , अमृतसर बटाला, अजनाला, डेरा बाबा नानक, भुलत्थ, दसूआ, मुकेरियां, गुरदासपुर, पठानकोट, लुधियाना पश्चिम, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, लुधियाना खरड़, खमानों, लुधियाना पूर्व, चमकौर साहिब, समराला, रूपनगर, बलाचौर, बाघा पुराना व फरीदकोट में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही पटियाला, नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, मोहाली, तलबंडी साबो, अबोहर, मलोट, बठिंडा, गिदड़बाहा, फाजिल्का, राजपुरा, फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, जलालाबाद, बस्सी पठाना, खन्ना, पायल, खमानो, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, शाहकोट, पट्टी, सुल्तानपुर लोधी, तरनतारन, खडूर साहिब, निहाल सिंहवाला, रायकोट, जगराओं, सरदूलगढ़, बुढलाडा, लहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धूरी, मलेरकोटला, मूनक, पातड़ां व समाना में अर्ल्ट किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि जब तक ज्यादा जरूरी न हो तो घर से न निकलें। वहीं, सड़क पर निकलते समय वाहनों में फॉग लाइट प्रयोग अवश्य करें व साथ ही चेहरे को ढक कर रखने की कोशिश करें। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में भी कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। घनी धुंध के कारण रेलवे, सड़क और एयर रूट प्रभावित हैं। दिल्ली के पालम में आज सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हो गईं व दो फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं।
कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। यूपी में आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर आज सुबह 15 गाड़ियां टकराई जिसमें 1 की मौत हो गई व 6 लोग घायल हुए। वहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी 25 वाहन आपस में टकरा गए जिस कारण 5 लोग घायल हुए। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भी घने कोहरे के कारण मंगलवार रात से आज सुबह तक 9 सड़क हादसे हुए जिसमें 6 यूपी व 3 राजस्थान की घटनाएं हैं। इन हादसों में 55 गाड़ियां टकराई। वहीं, दोनों राज्यों में 8 लोगों की मौत हुई व 49 लोग घायल हुए।