75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश भक्ति के रंग में रंगा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन

शिक्षा
Spread the love

हमारे लिए बहुत गर्व वाली बात है की आज हिंदुस्तान सबसे ज्यादा अवसर प्रदान देश बन चुका है- चेयरमैन अनिल चोपड़ा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के (आरईसी) कैंपस में ग्रुप के समूह कॉलेजों द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसका नेतृत्व समूह कॉलेज एम. डी. मनहर अरोड़ा की देख रेख में हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा थे जिनका स्वागत ग्रुप एमडी एवं समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा किया गया। समागम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगे झंडे को लेहरा कर, और छात्रों एवं स्मूह स्टॉफ मेंबर्स द्धारा राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी देकर की गई।        सभी कालेजों के एन.सी.सी कैडेट्स एवं समूह छात्रों ने परेड कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। यहीं नहीं समूह कॉलेजों ने अपने विभाग की खासियत और हासिल किए हुए पदों की झाकियां भी पेश करी, ओर खास बात ये थी कि हर झांकी के पिछे एक देश प्रेम का संदेश भी शामिल था जैसे ‘अमन और शांति’, ‘गोडेस टू ओपन आई’, ‘अनेकता में एकता ही हमारी शान’, ‘गो वेगन’, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’, ‘नरसिंग’ आदि की झांकियां पेश की गईं, यहीं नहीं इस समारोह में कॉलेज के छात्रों के देश भक्ति की प्रस्तुतियां पेश की जिसमें देश भक्ति के गीतों पर नृत्य, लोक नृत्य गिद्दा, भांगड़ा आदि शामिल था।        अंत में ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों एवं स्टॉफ मेंबर्स को बधाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे ही मिलझूल कर देश भक्ति के त्योहार मनाने चाहिए और भारत देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं नशे विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए, और कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व वाली बात है की आज हिंदुस्तान सबसे ज्यादा अवसर प्रदान देश बन चुका है, ओर विदेश जाने की बजाए हमें अपनी मात्र भूमि से जुड़े रह कर अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए, ताकि हम अपना काम अच्छे से करेगे तभी देश में फैली हुई बुराइयों का खात्मा होगा और अंत में उन्होंने सभी को इस शुभ अवसर पर बधाई देते हुए सबका मुंह मीठा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *