एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट धामी के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा नांदेड़…
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। महाराष्ट्र सरकार द्वारा तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक बोर्ड नांदेड अधिनियम में संशोधन किया गया जिसमें मनोनीत सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। वहीं, प्रबंधकीय बोर्ड में एसजीपीसी के चार सदस्यों से संख्या घटाकर दो कर दी गई है व मौजूदा बोर्ड में कुल सदस्यों की संख्या 17 होगी जिसमें 12 सदस्य सरकार मनोनीत करेगी। अब इस संशोधन को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रोष मार्च निकाला व डीसी कार्यालय के लिए रवाना हुए। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल नांदेड़ पहुंचा। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह के स्थान पर श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुलतान सिंह भी नांदेड़ पहुंचे हैं। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में एसजीपीसी महासचिव राजिंदर सिंह मेहता, एसजीपीसी सदस्य अजमेर सिंह खेड़ा, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा व एसजीपीसी अध्यक्ष के ओएसडी सतबीर सिंह धामी शामिल हैं।