पंजाब में बस माफिया को पिछली तीन सरकारों ने दी हुई थी लूट की खुली छूट – केजरीवाल
टॉकिंग पंजाबजालंधर में कुछ ही देर में पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे व उसके बाद सड़क मार्ग से शहीद-ए-आजम अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंच गए हैं।


इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बस माफिया को पिछली तीन सरकारों ने लूट की छूट दी हुई थी वो आज बंद हो गई। उन्होंने बिना नाम लिए बादल परिवार को भी चुनौती दी व कहा कि अब इंडो कैनेडियन चलकर दिखाओ। मान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बिना नाम लिए अमरिंदर सिंह व राजा वडिंग पर भी तंज कसा कि बसों में सफर करने मात्र से घोटाले खत्म नहीं होंगे।