एचएमवी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पोस्टर/पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

विभिन्न कक्षाओं, विभागों व अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के पालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2026 के अवसर पर हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के डिजाइन एवं फाइन आटर्स विभाग द्वारा पोस्टर/पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों में मतदाता पंजीकरण, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

संस्थान की प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने डिजाइन एवं फाइन आटर्स विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी मेहता, डॉ. शैलेंद्र और डॉ. नीरू को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के सदस्य, स्वीप टीम से अशोक सहोता, स्वीप नोडल अधिकारी और सुरजीत लाल, सचिव जिला रेड क्रॉस, जालंधर भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हर वोट मायने रखता है, युवा वोट की शक्ति, मेरा वोट, मेरा अधिकार और लोकतंत्र मुझसे शुरू होता है जैसे विषयों पर आधारित रचनात्मक कृतियां प्रस्तुत कीं।

जीवंत रंगों और प्रभावशाली चित्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता, नैतिक मतदान और नागरिक कर्तव्यों से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं, विभागों और अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित किया, बल्कि कॉलेज परिसर और समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान अंकिता जैन (बीएफए आठवां सेमेस्टर, एचएमवी, जालंधर), द्वितीय स्थान गुरसिस कौर (बीएफए चतुर्थ सेमेस्टर, एचएमवी, जालंधर) तथा तृतीय स्थान माही (एम.ए. ललित कला द्वितीय सेमेस्टर, एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर) ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा (बीए छठा सेमेस्टर, बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर सरकारी शिक्षा महाविद्यालय, बूटा मंडी, जालंधर) तथा द्वितीय स्थान गुरलीन कौर (बी.टेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर, जीएनडीयू मुख्य परिसर) ने हासिल किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लता, द्वितीय स्थान किरण तथा तृतीय स्थान निष्ठा (तीनों बीडी सेमेस्टर 2, एचएमवी, जालंधर) ने प्राप्त किया। संस्थान ने भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *