एचएमवी की खिलाडिय़ों ने जीएनडीयू के माका ट्राफी जीतने में सर्वाधिक योगदान डाला- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के प्रांगण में एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्पोटर्स ट्रायल 25-26 अप्रैल को सुबह 9 बजे आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि यह ट्रायल एथलैटिक्स, बास्केटबाल, क्रिकेट, जूडो, जिम्नास्टिक, बाक्सिंग, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, रेसलिंग, वुशू के लिए आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को जल्द से जल्द एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल में दाखिला ले लेना चाहिए ताकि वह खिलाडिय़ों को मिलने वाले लाभों का फायदा उठा सकें। उन्होंने आगे बताया कि एचएमवी की खिलाडिय़ों ने जीएनडीयू के माका ट्राफी जीतने में सर्वाधिक योगदान डाला है। अभी हाल ही में एचएमवी ने वुमैनचैम्पियन्स ट्राफी-2023 भी जीती है जिससे एथलीट्स, कोच व संपूर्ण खेल विभाग द्वारा की जाने वाली मेहनत का सबूत मिलता है। एचएमवी की होनहार खिलाड़ी प्राची यादव को प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। खेल जगत के एक और चमकते सितारे हरमिलन बैंस ने एशियन गेम्स-2023 में मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह प्राप्तियां एचएमवी में मिल रहे प्रशिक्षण के दावे को और मजबूत करती हैं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा खिलाडिय़ों को फ्री रहन-सहन की सुविधा भी दी जाती है। उनके लिए फीस में टोटल कटौती का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए कालेज प्रबंधन से संपर्क कर सकते हैं।