स्पोर्टिंग स्टॉफ के लिए एचएमवी में प्रति आभार-2024 का सफल आयोजन

शिक्षा
Spread the love

संस्था को चलाने में टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ के साथ-साथ स्पोर्टिंग स्टॉफ का भी बहुत योगदान होता है- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन संस्था के स्पोर्टिंग स्टॉफ हेतु प्रति आभार- 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परानुसार ज्योति प्रज्जवलित कर डी.ए.वी. गान से किया गया।         इस अवसर पर आयोजन टीम द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को प्रतीकात्मक चिन्ह प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। कॉलेज सुप्रिटेंडेंट रवि मैनी द्वारा स्वागत शब्द बोले गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आयोजन टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था को चलाने में टीचिंग व नान टीचिंग स्टॉफ के साथ-साथ स्पोर्टिंग स्टॉफ का भी बहुत योगदान होता है।       उन्होंने कहा कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता। हमें हर किसी की मेहनत व सहयोग को समझना व सराहना चाहिए। स्पोर्टिंग स्टॉफ इस संस्था रूपी मशीनरी का उत्तम व अहम पुर्जा है। हम उनके सहयोग को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्टिंग स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्था के साथ आपका सकारात्मक संबंध हमेशा जुड़ा रहे।        इस अवसर पर स्पोर्टिंग स्टॉफ के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रतियोगियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पुरुष प्रतिभागियों में मदनलाल को बड़े दिलवाला, राजकिरण को गतिशील, विकास को खिलाड़ी नं.1विपन कुमार को प्रतिभावान चुना गया। स्त्री प्रतिभागियों में रजनी को सुन्दर मुस्कान, सोना को मुटियार, मनीषा को मौन रानी व सीमा को प्रतिभाशील पद से सम्मानित किया गया।       समस्त स्पोर्टिंग स्टॉफ को उपहार भेंट कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया। स्टूडैंट काउंसिल की छात्राओं द्वारा डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी के दिशा निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आयोजन सविता महेन्द्रु को-डीन स्टूडैंट काउंसिल व कॉलेज सुप्रिटेंडेंट रवि मैनी द्वारा किया गया। मंच का संचालन प्रोतिमा मंडेर के मार्गदर्शन में स्टूडैंट काउंसिल की छात्राओं ने किया। अंत में सविता महेन्द्रु ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *