सेंट सोल्जर कॉलेज के फ़िज़ियोथेरेपि विभाग द्वारा छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी (तारूफ) का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

एक डॉक्टर आपकी जान बच्चा सकता है, पर एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट आपके जीवन को जीने लायक बनाता है- वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज (को एड) के नए प्रवेशित फ़िज़ियोथेरेपि विभाग के छात्रों का स्वागत फ्रेशर पार्टी (तारूफ) का आयोजन कर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीणा दादा, प्रिंसिपल एवं सभी स्टाफ मेंबर्स की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा थे जिनका स्वागत कॉलेज समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा उन्हें तोहफे में पौधे देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रजलित कर की गई।     कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीणा दादा ने स्वागत भाषण के साथ मुख अतिथि का स्वागत भी किया और बताया की कैसे ग्रुप उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है, और जब भी कॉलेज को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करता है। कॉलेज में नव प्रवेश विद्यार्थियों की उत्तेजना उनके द्वारा सजाये गए कॉलेज से दिख रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा शपथ समारोह भी हुआ ततपश्चात ज्ञान, बुद्धि, समझ की देवी माँ सरस्वती की पूजा कर की गई।     छात्रों ने बहुत सारी सांस्कृतिक प्रदर्शनी की, जिसमे छात्रों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, गीत आदि गाये गए यही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम में छात्रों ने इस समाज पर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की ख़ास भूमिका को एक स्किट के माध्यम से बताया। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का ख़िताब भावना को एवं मिस्टर फ्रेशर का खिताब मोक्ष को मिला। ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कोर्ट सेरेमनी में लगभग 40 विद्यार्थियों को कोर्ट एवं उपहार दिए और सभी विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *