शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में ‘विश्व एड्स दिवस’ पर दी गई जानकारी

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

हमें एकजुट होकर इस जानलेवा बीमारी के बारे में सभी को जागरूक करना चाहिए- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में समृद्धि सदन की इंचार्ज ज़ेनिथ लेहल, गतिविधि प्रभारी भावना सभ्रवाल तथा पंजाबी विभाग के सहयोग से ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर (AEP) प्रोग्राम के अंतर्गत जानकारी दी गई। नौवीं तथा दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एड्स की जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूक करते हुए इसकी रोकथाम के बारे में साथियों को जानकारी दी। एच.आई.वी वायरस तथा एड्स की बीमारी से संबंधित जागरूकता का प्रसार करने के लिए विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा भी ली।       प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है । उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की, कि वे अपने परिवार और समाज में एड्स के प्रति जागरूकता के संदेश को फैलाएँ। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने कहा कि हमें एकजुट होकर इस जानलेवा बीमारी के बारे में सभी को जागरूक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *