सांपला बोले, अगर किसान नेता डल्लेवालसाब के साथ हमदर्दी रखतें हैं तो उनका मरमव्रत करवाएं खत्म..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के किसानों को धरना देना है तो पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दें, क्योंकि सारा कसूर पंजाब सरकार का हैं। आम आदमी पार्टी ने तो दावा किया था कि 22 फसलों पर एमएसपी दी जाएगी, लेकिन तीन साल बीतने को हैं, लेकिन कुछ नहीं दिया गया। पंजाब सरकार ने किसानों के साथ झूठ बोला, उनके खिलाफ किसान धरना प्रदर्शन करें। इन बातों का प्रगटावा पूर्व मंत्री विजय सांपला ने किया। वह साँपला फाउंडेशन की तरफ से भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समर्पित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। विजय सांपला ने डालेवाल के मरणव्रत व किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि हम किसान जत्थेबंदियों से अपील करते हैं कि अगर आप सही में डल्लेवालसाब के साथ हमदर्दी रखतें हैं तो उनका मरमव्रत खत्म करवाएं। सांपला ने कहा कि हमारी सरकार ने धान पर पहले से ही एमएसपी दी हुई है। साथ ही पंजाब सरकार को धान खरीदने के लिए पैसा भी भेजा गया है। मगर राज्य की आप सरकार की नीयत में खोट था, जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। सांपला ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन चार बार किसानों के साथ बातचीत की है, लेकिन हर बार जब बात पंजाब सरकार के पास आती है तो बात रुक जाती है जो कि बड़ा चिंता का विषय है। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कांग्रेस पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर का सम्मान किया है और उनकी स्मृति में अनेकों कार्य किए हैं लेकिन कांग्रेस सदैव नाटक करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी एवं पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के जीवन के पांच मील स्थानों जन्मभूमि, शिक्षाभूमि, दीक्षाभूमि, महापरिनिर्वाण भूमि एवं चैत्य भूमि को पंच तीर्थ घोषित किया। इसके अलावा नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया गया। यह सेंटर 3.25 एकड़ में बना है। विजय सांपला ने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को तोड़मरोडक़र दलितों को भडक़ा रहे हैं वे पहले संसद की पूरी कार्यवाही को देख लें फिर उनका झूठ सबके सामने आ जाएगा। विजय सांपला ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर के खिलाफ घृणित कार्य किए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने बैलेट पेपरों में धांधली करके बाबा साहेब अंबेडकर को चुनावों में हरवाया। इसके अलावा कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति किए गए अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर के पास देश के फ्यूचर के लिए एक बड़ा विजन था। उनका देश की इकोनामी, शिक्षा, सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा योगदान रहा है, लेकिन कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने पांच दशक तक डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है। तरुण चुघ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तरफ से उन्हें अपमानित करने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कांग्रेस का कहना था कि तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। डॉ. बीआर अंबेडकर ने कहा कि वह बिल्कुल मानसिक रूप से ठीक है व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री की नीतियों का डटकर विरोध किया था। मोदी सरकार द्वारा उनके सपने को पूरा करते हुए पंचतीर्थ बनाए जा रहे हैं। वही किसान आगू डललेवल के बारे में उन्होंने कहा कि भगवान उनकी तबीयत ठीक रखें। भारत सरकार किसानों की नीतियों पर हर समय काम कर रही है।