14 साल के बच्चे की मौत को लेकर बीजेपी नेता शीतल अंगुराल का बड़ा बयान… कहा- नशे से हुई बच्चे की मौत

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

अंगुराल ने पुलिस पर लगाए परिवार से जबरदस्ती साइन करवाने के आरोप.. एसएचओ ने आरोपों को किया खारिज

टाकिंग पंजाब

जालंधर। महानगर जालंधर के भार्गव नगर में एक बच्चे की मौत को लेकर पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल का बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में अंगुराल ने कहा कि नशे के कारण मेरे इलाके बस्ती दानिशमंदा का एक 14 साल का बच्चा दुनिया छोड़ गया। इस पर इलाके के मंत्री मोहिंदर भगत से सवाल करना चाहता हूं कि नशा खत्म करने का वादा कर सत्ता में आए थे, आज उन वादों का क्या बना। कई नेताओं ने बच्चे की मौत पर आवाज बुलंद की तो उन पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तार करने की धमकी दी गई।      साथ ही उनके वीडियो भी डिलीट करवाई गई। पंजाब की उम्मीदों पर आज आप खरी नहीं उतर सके। मैं अपना वीडियो किसी से डरकर डिलीट नहीं करूंगा। शीतल अंगुराल ने थाना भार्गव कैंप के एसएचओ पर परिवार पर दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार पर जबरदस्ती दबाव बनाकर साइन करवाए गए हैं, क्योंकि बच्चे की मौत नशे से हुई थी। मगर उन्हें मजबूर किया गया और परिवार से कहलवाया गया कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। वहीं, इस मामले में थाना भार्गव कैंप के एसएचओ सुखवंत सिंह ने सभी आरोपों को गलत बताया व कहा कि कोई किस को क्या कहता है, यह उन पर निर्भर करता है। अगर ऐसा कुछ होता तो पोस्टमार्टम करवाया जाता, मगर परिवार ने कुछ ऐसा नहीं कहा।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *