सीएम मान ने हड़ताल पर गए तहसीलदारों को दी चेतावनी… कहा, छुट्‌टी मुबारक हो…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

अब कहां जॉइन करना है यह लोग तय करेंगे.. तहसीलों के दूसरे अधिकारियों को दी जाएगी जिम्मेदारी

टाकिंग पंजाब

चंडीगढ़। हाल ही में पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से एक तहसीलदार पर भृष्टाचार को लेकर कार्रवाई की गई थी। विजिलेंस ब्यूरो की ​​इस कार्रवाई का तहसीलदार विरोध कर रहे हैं। ​इसी विरोध के चलते ही आज तहसीलदार सामूहिक छुट्‌टी पर चले गए हैं। तहसीलदारों ने शुक्रवार तक काम न करने का फैसला लिया है। तरसीलदारों की इस मनमानी को लेकर अब मुख्यमंत्री मान ने कड़ा रुख अपनाया है। अब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी एक्शन मोड में आ गए हैं।    सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी दी है कि तहसीलदार को सामूहिक छुट्‌टी मुबारक…अब लोग तय करेंगे कि छुट्‌टी के बाद कहां जॉइन करना है। सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है। आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए तहसीलों के दूसरे अधिकारियों को कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम न रुकें। पंजाब के सीएम ने रजिस्ट्रीयां करने का पावर अब कानूनगों को दे दी है, जिसके चलते अब लोग कानूनगों से अपनी रजिस्ट्री करवा सकेंगे। सीएम ने सभी जिलों के डीसी को ​इस संबंधी आदेश भेज दिए हैं व डीसी ने कानूनगों को यह पॉवर दे दी है।    सीएम मान ने लिखा, तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश की शुभकामनाएं, लेकिन अवकाश के बाद कब और कहां जॉइन करना है, यह तो अब लोग ही तय करेंगे। सीेएम मान के इस कड़े रूख के बाद अब लगता है कि तहसीलदारों व सरकार के बीच टकरार बढने वाली है। सरकार अन्य कर्मचारियों को हड़ताल पर गए कर्मचारियों का काम सौंप सकती है, जिसके चलते टकराव बढ सकता है। हालांकि दिल्ली में कुर्सी हाथ से जाने के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार किसी भी तरह का समझौता करने के मूढ में नहीं हैं। पंजाब में लोगों को किसी तरह की समस्या न हो, इसके चलते पंजाब सरकार कड़े फैंसले ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *