नीमा अध्यक्ष डॉ. एसपी डालिया ने कहा, नीमा लोगों की सेवा के लिए तत्पर.. आगे भी लगाए जायेंगे इस तरह के कैंप
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, जालंधर की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए हड्डियों, जोड़ो व बच्चों की बीमारियों से सम्बंधित एक फ्री चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस फ्री चेकअप कैंप का शुभरम्भ पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने किया। इस कैंप में हड्डियों की बीमारियों के माहिर सूद हॉस्पिटल के डॉ अम्बूज सूद ने मरीजों की जांच की। डॉ सूद ने कहा कि वह पिछले 10 साल से हड्डियों से सम्बंधित बीमारियों के ऑपरेशन कर रहे है। इस कैंप में भी उन्होंने ऐसे मरीजों की जाँच की व उनको इलाज के बारे में बताया। बच्चों में बढ़ रही बीमारियों के बारे में उन्होंने कहा कि बच्चों का रहन सहन ज्यादतर बीमारियों का कारण बन रहा है। इस दौरान नीमा के प्रधान डॉ. एसपी डालिया ने बताया कि यह कैंप श्री गुरु रविदास मंदिर, गाखल रोड, बस्ती दानिशमंदा में लगाया गया है। कैंप दौरान हड्डियों व जोड़ो की बीमारियों के माहिर डॉ अम्बूज सूद ने 100 के करीब मरीजों का चेकअप किया। इस दौरान मरीजों को दवाईया भी मुफ्त दी गईं। उन्होंने कहा कि यह कैंप नीमा के सभी सदस्यों के सहयोग से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगो के लिए आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जायेंगे। बच्चों में बढ़ रही बीमारियों के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि बच्चों में फ़ास्टफ़ूड खाने का शौंक बढ़ता जा रहा है, जो मोटापे व बीमारियों का कारण बन रहा है। मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल व खाना खाने समय मोबाइल चलाना भी घातक बन रहा है। माता पिता को इस और धयान देने की जरूरत है।