नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिऐशन करेगा मेगा ब्लड कैंप का आयोजन

आज की ताजा खबर स्वास्थय

महान शहीदों भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को समर्पित होगा 23 मार्च, सुबह 10 बजे लगने वाला यह कैंप

टाकिंग पंजाब

जालंधर। खून हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी है, लेकिन खून की कमी के कारण लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं। समय समय पर संस्थाए खूनदान के लिए डोनेशन कैंप लगाती रहती हैं, ताकि खून की जरूरत को पूरा किया जा सके। इसके चलते ही नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिऐशन व नैशनल इंटीग्रेटिड फोरम आफ आट्रिस्ट एंड एक्टीविटीज की तरफ से मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया जा रहा है।    इस कैंप के बारे में बताते हुए नैशनल इंटीग्रेटिड मैडीकल एसोसिऐशन (नीमा) के अध्यक्ष डॉ. एसपी डालिया ने कहा कि भारत देश के महान शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित इस कैंप का आयोजन 23 मार्च को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लॉयन कल्ब, जालंधर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संवेदना – 2 एक पहल छोटी सी.. के नाम से लगने वाले इस मेगा कैंप में जालंधर का पटेल अस्पताल व लॉयन कल्ब अपना पूरा सहयोग दे रहा है।   उन्हों‍ने कहा कि शहीदी दिवस के संबंध में समस्त भारत में संस्था की तरफ से कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें लाखों लोग पहुंच कर इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह भी इस कैंप में पहुंच कर खूनदान करें व इस महान कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि खूनदान, महादान होता है, ​इसलिए हम सभी को जीवन में खूनदान जरूर करना चाहिए। डॉ. डालिया ने कहा कि इस कैंप में उन्हें उनकी टीम का भरपूर साथ मिल रहा है, जिसके लिए वह उनके अभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *