एचएमवी में क्लचर एक्सचेंज प्रोग्राम अधीन नेहरू कॉलेज ऑफ साइंस व आटर्स, तामिलनाडू छात्र व टीचर्स द्वारा भ्रमण

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में समपूर्ण तामिलनाडू टीम का किया अभिनन्दन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल मार्गदर्शन में कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम के अन्तर्गत नेहरू कालेज आफ साइंस व आटर्स, तामिलनाडू के छात्र व टीचर्स ने भ्रमण किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रमनीता सैनी शारदा के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम छात्राओं व टीचर्स का संस्था परंपरानुसार तिलक लगाकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।          उन्होंने छात्रों के साथ आए टीचर्स आर मालती एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष अंग्रेजी, डायरेक्टर सेंटर फार कल्चर हैरीटेज एंड ह्यूमैन एक्सीलैंस व डॉ. सर्मिथा सीआर अध्यक्ष मल्यालम विभाग, डायरैक्टर सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम का ग्रीन प्लांटर व राखी बंधन बांध कर हार्दिक अभिनंदन किया। उनके द्वारा कामर्स विभाग द्वारा आयोजित कामर्स एलीट-2025 का भ्रमण किया गया व कॉमर्स छात्राओं द्वारा तैयार की गई प्रतियोगिताओं व सांस्कृति कार्यक्रमों, रंगोली का अवलोकन कर पंजाबी सभ्यता, संस्कृति व प्रतिभा का ज्ञानार्जन किया गया।          प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने वक्तव्य में समपूर्ण तामिलनाडू टीम का अभिनन्दन किया एवं कहा कि निश्चय ही आपके इस भ्रमण द्वारा एचएमवी का यशस्वी इतिहास बनेगा। आपकी यह भेंट हमारे कालेज के अकादमी उत्कृष्टता से तो परिचित करवाएगी ही व साथ ही उनकी पाठ्योत्तर उत्कृष्टता व क्रियाओं से भी रूबरू करवाएगी। निश्चय ही आपका यह सात दिनों का भ्रमण आपके लिए स्मरणीय रहेगा।             उन्होंने उनको कॉलेज की अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल श्रेष्ठता से भी अवगत करवाते हुए कॉलेज की विशिष्ट वैल्यू एडिड स्किल कोर्सेस के बारे में बताया तथा कहा कि छात्राओं के इस सर्वांगीण विकास व कालेज की श्रेष्ठता के पीछे कालेज के टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ की अनथक मेहनत, जज्बा व नवोनमेशन सोच है। उन्होंने उन्हें इन सात दिनों की यादों को समेटने व स्मरणीय बनाने हेतु शुभकामनाएं दी। सायंकाल को सभी छात्रों एवं टीचर्स द्वारा डॉ. शैलेन्द्र कुमार व पंकज ज्योति के अधीन जालंधर के शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर का भ्रमण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *