एचएमवी में नव वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा
Spread the love

प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने सभी को दी नव वर्ष की मंगलकामनाएं

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला के दिशा-निर्देशन में हवन यज्ञ से नव वर्ष का शुभारंभ किया गया। प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने सर्वप्रथम सभी को नव वर्ष की मंगलकामनाएं दी एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सक्रिय सकारात्मक मन तथा घर परिवार में सुख समृद्धि हेतु परमात्मा से प्रार्थना की। उन्होंने भारतीय संस्कृति की धरोहर को अपनाने एवं आर्य समाज की शिक्षाओं को अपनाकर समाज के उत्थान एवं समाज की उन्नति के लिए बढ़-चढक़र भागीदारी करने की प्रेरणा दी।        इस अवसर पर सभी नॉन टीचिंग सदस्यों ने भाग लिया एवं अपने विचार सभी के साथ सांझा किए। परम्परानुसार जिन लोगों के जन्मदिन इस माह में थे, प्राचार्या ने उन्हें महाविद्यालय की ओर से भेंट देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जसबीर, अमनप्रीत कौर, सुखजीत, माली प्रेम कुमार, सुप्रिटेंडेंट अकाउंटस पंकज ज्योति ने अपने-अपने विचार सभा के साथ सांझा किए। यज्ञ सम्पादन संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ ने किया। शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण से यज्ञ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *